Super 5000 Scholarship Yojana 2025: MP सरकार ने शुरू की सुपर 5000 स्कॉलरशिप योजना, बोर्ड परीक्षा में अच्छे अंको से उत्तीर्ण होने वाले छात्रों को मिलेगा योजना का लाभ 

Super 5000 Scholarship Yojana 2025: मध्य प्रदेश सरकार द्वारा छात्र-छात्राओं के लिए एक बहुत ही महत्वाकांक्षी योजना की शुरुआत की गई है। जिसका नाम सुपर 5000 स्कॉलरशिप योजना है। इस योजना के तहत 10वीं और 12वीं छात्र-छात्राओं को उच्च शिक्षा प्रदान करने के लिए सहायता राशि प्रदान की जाएगी। जिससे वह अपने आगे की पढ़ाई को संचालित कर सके। 

आपकी जानकारी के लिए बताते चलें, की सुपर 5000 स्कॉलरशिप योजना मध्य प्रदेश राज्य में चल रही जन कल्याण संबल योजना का ही एक अहम हिस्सा है। इस योजना के तहत 10वीं और 12वीं के मेधावी छात्र जो कि बोर्ड एग्जाम में अच्छे अंक से पास हुए हैं। उन्ही में से 5000 स्टूडेंट्स को इस सुपर 5000  स्कॉलरशिप योजना का लाभ प्रदान किया जाएगा। यह योजना छात्र-छात्राओं को आगे की उच्च शिक्षा को प्रोत्साहित करने के लिए शुरू की गई है। इस योजना के अंतर्गत निम्न एवं गरीब श्रमिकों के बच्चों को अधिक प्राथमिकता दी जाएगी।

Super 5000 Scholarship Yojana 2025

यदि आप भी इस योजना में आवेदन करना चाहते हैं तो इस लेख को अंत तक पढ़े। हम इस लेख में Super 5000 Scholarship Yojana 2025 के बारे में संपूर्ण जानकारी देंगे, कि किस प्रकार इस योजना में आवेदन करना है, इस योजना का उद्देश्य, आवेदन प्रक्रिया इत्यादि के बारे में बताएंगे 

Super 5000 Scholarship Yojana 2025  Overview

योजना का नाम –  मध्य प्रदेश सुपर 5000 स्कॉलरशिप योजना
राज्य –  मध्य प्रदेश
लाभ – छात्रवृत्ति राशि 25,000/- रुपये 
आवश्यक दस्तावेज –  10वीं/12वीं की मार्कशीट, मूल निवास प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, पासपोर्ट साइज़ फोटो, अन्य
आवेदन कैसे करें –  ऑफलाइन प्रक्रिया

 

Super 5000 Scholarship Yojana 2025 क्या है? 

सुपर 5000 स्कॉलरशिप योजना में असंगठित क्षेत्र में कार्य करने वाले श्रमिकों के बच्चों को इस योजना का लाभ दिया जाएगा। इसके अंतर्गत 10वीं एवं 12वीं में पूरे राज्य में अधिक अंक लाने वाले 5000 मेधावी छात्रों को प्रोत्साहन के रूप में छात्रवृत्ति प्रदान की जाएगी।

 सरकार ने इस योजना को इसलिए शुरू किया है क्योंकि गरीब परिवार के बच्चों को अपनी पढ़ाई करने में काफी ज्यादा कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। पैसे की कमी होने के कारण वह अपने उच्च शिक्षा को ग्रहण नहीं कर पाते हैं। इसलिए सरकार ने 10वीं और 12वीं में सबसे अधिक अंकों से प्राप्त होने वाले 5000 मेधावी छात्रों को  25 हजार रुपये की प्रोत्साहन राशि दी जाएगी। जिससे इस स्कॉलरशिप राशि के प्राप्त होने के बाद स्टूडेंट्स अपने आगे की पढ़ाई को सुचारू रूप से कर सकते हैं। 

Super 5000 Scholarship Yojana 2025 में आवेदन की अंतिम तिथि

इस योजना सुपर के तहत वित्तीय  लाभ प्राप्त करने के इच्छुक स्टूडेंट्स जिस वर्ष बोर्ड में क्लास पास किये है, उसके अगले साल  31 मार्च तक स्कॉलरशिप योजना में कभी भी ऑफलाइन माध्यम द्वारा आवेदन कर सकते हैं। मतलब यदि स्टूडेंट्स बर्ष 2024 में 10वीं या 12वीं कक्षा उत्तीर्ण कर रहे  है तो वे अगले साल 31 मार्च 2025 तक Super 5000 Scholarship Yojana 2025 में आवेदन कर सकते है। इसके साथ ही अगर 2025 में पास होते है तो अगले वर्ष  मार्च 2026 तक अप्लाई किया जा सकेगा। 

Super 5000 Scholarship Yojana 2025 में आवेदन की योग्यता

  • इस योजना में आवेदन करने के लिए छात्र-छात्राओं को मध्य प्रदेश का स्थाई निवासी होना अनिवार्य है।
  • इस योजना में एमपी के श्रमिक निवासी के छात्र ही आवेदन कर सकते हैं।
  • इस योजना में केवल सरकारी स्कूल में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं के आवेदन को स्वीकार किया जाएगा।
  • इस योजना के तहत मध्य प्रदेश राज्य के निर्माण श्रमिक की आयु 18 वर्ष से अधिक तथा 60 वर्ष से कम होनी चाहिए।
  • छात्र के माता या पिता असंगठित क्षेत्र में पंजीकृत मजदूर होने अनिवार्य है।

ऐसे छात्र जिन्होंने मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा सरकारी स्कूल से आयोजित कक्षा 10वीं अथवा कक्षा 12वीं बोर्ड की परीक्षा को अच्छे अंकों से पास किया है वह इस योजना में आवेदन कर सकते हैं।

Super 5000 Scholarship Yojana 2025 में आवेदन के लिए जरूरी दस्तावेज 

सुपर 5000 छात्रवृत्ति योजना में ऑनलाइन आवेदन करने के लिए छात्रों के पास कुछ जरूरी दस्तावेजों का होना बेहद ही अनिवार्य है।  इन दस्तावेजों के आधार पर ही आवेदन किया जा सकता है। ये निम्नलिखित दस्तावेज इस प्रकार है। 

  • आधार कार्ड
  • कक्षा 10वीं अथवा 12वीं की मार्कशीट
  • मूल निवास प्रमाण पत्र
  • पासपोर्ट आकार की फोटो
  • इमेल आईडी
  • मोबाइल नंबर
  • हस्ताक्षर 

Super 5000 Scholarship Yojana 2025 में ऑफलाइन आवेदन प्रक्रिया

सुपर 5000 स्कॉलरशिप योजना 2025 में आवेदन करने के लिए आपको कुछ प्रक्रियाओं को पूरा करना होगा, जिसके बाद आप इस योजना का लाभ प्राप्त कर सकते हैं। इस योजना के तहत आप ऑफलाइन माध्यम से भी आवेदन कर लाभ उठा सकते हैं।

  1. स्टेप1 – सर्वप्रथम छात्र जिस स्कूल से अपनी 10वीं या 12वीं की बोर्ड परीक्षा को उत्तीर्ण किया है। उस स्कूल के प्रिंसिपल या फिर जिला श्रम विभाग कार्यालय में जाकर संपर्क करना होगा। 
  2. स्टेप 2 – प्रिंसिपल या कार्यालय अधिकारी से इस योजना की संपूर्ण जानकारी लेकर सुपर 5000 छात्रवृत्ति का आवेदन पत्र को प्राप्त करें। 
  3. स्टेप 3 – अब इसके बाद सुपर छात्रवृति योजना फॉर्म में पूछी गई आवश्यक जानकारी ध्यानपूर्वक दर्ज करें।
  4. स्टेप 4 – इसके बाद आवेदन पत्र में पासपोर्ट साइज फोटो चिपकाएं और उसमें मांगी गई सारी दस्तावेजों की कॉपी को संलग्न करें।
  5. स्टेप 5 – अब इस कक्षा 10वीं और 12वीं सरकारी छात्रवृति योजना फॉर्म को श्रम विभाग कार्यालय अथवा प्रिंसिपल के पास जमा कर दे। 
  6. स्टेप 6 – इस प्रकार कुछ आसान सी प्रक्रिया को पूरा कर स्टूडेंट्स मध्यप्रदेश बोर्ड क्लास सरकारी  सुपर 5000 छात्रवृति योजना 2025 में अप्लाई करके आर्थिक सहायता प्राप्त कर सकते हैं।

Read More: Mukhyamantri Kisan Shiksha Yojana Registration

FAQs – Super 5000 Scholarship Yojana 2025 

प्रश्न- सुपर 5000 छात्रवृत्ति योजना का लाभ कौन प्राप्त कर सकता है? 

उत्तर – इस योजना का लाभ मध्य प्रदेश के मूल निवासी श्रमिक परिवारों के बच्चे जिन्होंने 10वीं कक्षा या 12वीं कक्षा अच्छे अंको से  उत्तीर्ण की हो। 

प्रश्न – सुपर 5000 छात्रवृत्ति योजना के तहत  छात्रवृत्ति राशि क्या होगी?

उत्तर – इस योजना के तहत मेधावी सुपर 5000 छात्रों को 25000 रुपये की प्रोत्साहन राशि छात्रवृत्ति के रूप में दी जाएगी।

प्रश्न – सुपर 5000 छात्रवृत्ति योजना के आवेदन किस माध्यम से होगा? 

उत्तर – इस योजना में आवेदन ऑफ़लाइन माध्यम द्वारा स्वीकार किया जाएगा।

Leave a Comment