Lado Protsahan Yojana Mai Aavedan Kaise Karen | लाडो प्रोत्साहन योजना मे आवेदन कैसे करें? 

Lado Protsahan Yojana Mai Aavedan Kaise Karen: राजस्थान सरकार द्वारा आए दिन महिलाओं एवं कन्याओं के उज्जवल भविष्य के लिए  नई-नई योजनाओं की शुरुआत होती रहती है। इन दिनों भी राजस्थान सरकार द्वारा एक ऐसी ही योजना की शुरुआत की गई है जिसमें गरीब परिवार में जन्मी बेटियों के लिए बेहद ही खूबसूरत तोहफा राजस्थान सरकार बच्चियों को देने वाली है। 

इस योजना का नाम लाडो प्रोत्साहन योजना (Lado Protsahan Yojana 2024) है। इस योजना के तहत सरकार बालिकाओं के जन्म से लेकर उनकी पूरी पढ़ाई होने तक 1 लाख रुपए की आर्थिक सहायता उनके परिवार को प्रदान करती है।  सरकार द्वारा चलाए जा रहे इस योजना का मुख्य उद्देश्य बेटियों के जन्म स्तर को बढ़ाना है।  जिससे बेटियों का समाज में मान प्रतिष्ठा स्थापित हो। 

Lado Protsahan Yojana Mai Aavedan Kaise Karen
Lado Protsahan Yojana Mai Aavedan Kaise Karen

आपकी जानकारी के लिए बताते चले कि लाडो प्रोत्साहन योजना को 1 अगस्त 2024 को पूरे राजस्थान राज्य में लागू कर दिया गया है। इसका सीधा अर्थ यह है कि 1 अगस्त के बाद जन्मी सभी लड़कियों को इस योजना से लाभान्वित किया जाएगा। लाडो प्रोत्साहन योजना का लाभ सरकारी एवं प्राइवेट दोनों ही स्कूलों में पढ़ने वाली लड़कियों को प्राप्त होगा। 

तो यदि आप भी Lado Protsahan Yojana 2024 के बारे में संपूर्ण जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं, तो हमारे इस लेख को अंत तक अवश्य पढ़े। हम इस लेख के माध्यम से आपको  लाडो प्रोत्साहन योजना क्या है, इसकी योग्यता, उद्देश्य, लाडो प्रोत्साहन योजना मे आवेदन कैसे करें,  इन सभी कड़ियों के बारे में विस्तार पूर्वक बताने जा रहे हैं। 

Lado Protsahan Yojana Mai Aavedan Kaise Karen: Overview

योजना का नाम –  लाडो प्रोत्साहन योजना
राज्य – राजस्थान
शुरू की गई –  राजस्थान सरकार द्वारा
लाभार्थी –  राजस्थान निवासी बेटियां
उद्देश्य – बेटियों को आर्थिक सहायता
लाभ – बेटी को 1 लाख रुपए
योजना लॉन्च – 1अगस्त 2024 

Lado Protsahan Yojana 2024 क्या है?

राजस्थान सरकार द्वारा लाडो प्रोत्साहन योजना गरीब परिवार में जन्मी बेटियों के लिए शुरू की गई है। इस योजना के तहत बेटियों को 1 लाख रुपये की सहायता राशि प्रदान की जाएगी। इस योजना को 1 अगस्त 2024 को पूरे राज्य में लागू कर दिया गया है। तो इस योजना का लाभ 1 अगस्त या उसके बाद जन्म लेने वाली बेटियों को प्रदान किया जाएगा। 

इसके अंतर्गत बेटियों के जन्म से लेकर 21 वर्ष आयु पूर्ण होने तक  बेटियों के परिवार को वित्तीय सहायता प्रदान की जाएगी। बताते चले, पहले से चल रहे राजश्री योजना में बदलाव कर इसे लाडो प्रोत्साहन योजना के रूप में लागू किया गया है। इस योजना के अंतर्गत किसी एक वर्ग की नहीं बल्कि सभी वर्ग की बेटियों को इस योजना का लाभ प्रदान किया जाएगा। 

हालांकि इस योजना का लाभ पाने के लिए सरकार द्वारा कुछ पत्रताएं निर्धारित की गई है जिसे पूरा करने वाले परिवार को ही इसका लाभ मिलेगा। समाज में बेटियों को लेकर बहुत सारी नकारात्मक सोच जिंदा है, इसलिए सरकार ने इस योजना को एक अच्छी सोच के लिए शुरू किया है। जिससे समाज में बेटियों की जगह सुनिश्चित एवं सुरक्षित हो। 

Lado Protsahan Yojana 2024 के तहत लाभ पाने वाली बालिकाओं को जन्म से लेकर 21 वर्ष तक 7 किस्तों में 1 लाख रुपये की वित्तीय सहायता प्रदान की जाएगी।

Lado Protsahan Yojana Mai Aavedan Kaise Karen: Benefits

लाडो प्रोत्साहन योजना 2024 के विभिन्न लाभ है जो इस प्रकार से हैं:

  1. लाडो प्रोत्साहन योजना से बेटियों के जन्म स्तर में सुधार आएगा।
  2. इस योजना के तहत जन्म लेने वाली बच्चियों को 21 वर्ष की निर्धारित आयु तक सात किस्तों में 100000 रुपये की आर्थिक सहायता दी जाएगी।
  3. इस योजना के माध्यम से बालिकाओं की शिक्षा में काफी हद तक सुधार आएगा।
  4. इस योजना के माध्यम से लाभार्थी अभिभावकों की कुछ चिंताएं दूर होगी। 
  5. इस योजना के तहत सरकार शैक्षणिक संस्थानों में बेटियों के लिए सीटें आरक्षित करने की व्यवस्था करेगी। 

Lado Protsahan Yojana 2024 के उद्देश्य

 राजस्थान सरकार ने लाडो प्रोत्साहन योजना को बेटियों की सुरक्षा एवं उन्हें आत्मनिर्भर बनाने के लिए शुरू किया है। इस योजना के अंतर्गत बेटियों को आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी जिससे वह अपने उच्च  शिक्षा को आसानी से ग्रहण कर सके। 

समाज में अक्सर ही बेटियों को लेकर लोगों की नकारात्मक सोच रही है। बहुत से ऐसे लोग हैं जो बेटियों को जन्म नहीं देना चाहते हैं उन्हें बोझ समझते हैं। उनकी शादी में होने वाले खर्चों और उनके पढ़ाई के खर्चों को उठाना नहीं चाहते हैं। इन्हीं सब को देखते हुए राजस्थान सरकार द्वारा इस योजना को शुरू किया गया है जिससे इस योजना से मिलने वाले पैसे की मदद से अभिभावक अपने बेटी की उच्च शिक्षा से संबंधित कठिनाइयों को दूर कर सके एवं उनकी शादी में होने वाले खर्चों की चिंता से भी मुक्त हो जाएं। 

इस योजना के माध्यम से बेटियों के जन्म स्तर में बढ़ोतरी होगी। साथ ही समझ में उन्हें एक सम्मान और प्रतिष्ठा की प्राप्ति होगी।

Lado Protsahan Yojana Mai Aavedan Kaise Karen: Eligibility Criteria

  • लाडो प्रोत्साहन योजना के तहत केवल राजस्थान के मूल निवासी बेटियों को ही प्राप्त होगा।
  • इस योजना के तहत हर वर्ग के बेटियों के अभिभावक आवेदन कर सकते हैं।
  • योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए बालिका का जन्म 1 अगस्त या इसके बाद होना अनिवार्य है।
  • बच्ची का जन्म अनुमोदित निजी चिकित्सा संस्थान या सरकारी अस्पतालमें होना आवश्यक है।
  • इस योजना का लाभ राजस्थान राज्य की 5 लाख बालिकाओं को प्राप्त होगा।
  • योजना के तहत गर्भवती महिला को ANC जांच कराने के पश्चात राजस्थान मूल निवासी होने का प्रमाण पत्र जमा कराना अनिवार्य होगा।

Lado Protsahan Yojana 2024 में कितने इंस्टॉलमेंट में प्राप्त होगी सहायता राशि? 

लाडो प्रोत्साहन योजना 2024 के तहत सहायता राशि को बालिका के माता या पिता के बैंक खाते में डायरेक्ट ट्रांसफर किया जाएगा। इस योजना के तहत निम्नलिखित इंस्टॉलमेंट में बालिका को सहायता राशि का लाभ प्राप्त होगा।

  • सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त चिकित्सा संस्थानों में बालिका के जन्म होने पर – 2500/- रुपये
  • बालिका की आयु 1 वर्ष एवं संपूर्ण टीकाकरण होने पर – 2500/-रुपये
  • सरकारी विद्यालय या सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त निजी विद्यालय में शिक्षा के लिए बालिका के पहली कक्षा में प्रवेश लेने पर – 4,000/- रुपये
  • सरकारी विद्यालय या सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त निजी विद्यालय में बालिका के कक्षा 6 में प्रवेश लेने पर – 5,000/- रुपये
  • सरकारी विद्यालय या सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त निजी विद्यालय में बालिका के कक्षा 10 में प्रवेश लेने पर – 11,000/- रुपये 
  •  सरकारी विद्यालय या सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त निजी विद्यालय में बालिका के कक्षा 12 में प्रवेश लेने पर – 25,000/- रुपये
  • सरकार से  मान्यता प्राप्त शिक्षण संस्थान से स्नातक परीक्षा उत्तीर्ण और 21 वर्ष की आयु होने पर – 50,000 रुपये
  • कुल लाभ सहायता राशि – 1,00,000/- रुपये 

Read More– Mukhyamantri Bahan Beti Swavalamban Yojana 2024

Lado Protsahan Yojana Mai Aavedan Kaise Karen: Required Documents 

  • बालिका जन्म प्रमाण पत्र 
  • जनाधार कार्ड  
  • बैंक खाता पासबुक
  • पासपोर्ट साइज फोटो 
  • प्रसूता के मूल निवास प्रमाण पत्र  
  • अभिभावक का आधार कार्ड
  • सक्रिय मोबाइल नंबर 
  • ईमेल आईडी 
  • प्रसूता की आवश्यक जांच रिपोर्ट
  • मातृ-शिशु स्वास्थ्य कार्ड/ममता कार्ड  एवं अन्य दस्तावेज 

Lado Protsahan Yojana Mai Aavedan Kaise Karen?

भविष्य में लाभार्थी बच्चियों की ट्रैकिंग के लिए चिकित्सा, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग द्वारा प्रत्येक जन्म लेने वाली बालिका को उनके जन्म के समय अभिभावक को एक खास कोड या आईडी अथवा पीसीटीएस आईडी नम्बर दिया जाता है। जब छोटी बालिका की उम्र 1 वर्ष हो जाती है और उसके सभी टीकाकरण की पुष्टि ऑनलाइन हो जाती है तब चिकित्सा, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग द्वारा Lado प्रोत्साहन योजना की दूसरी किस्त को बच्ची के अभिभावक के बैंक में डायरेक्ट ट्रांसफर किया जाता है। 

आपकी जानकारी के लिए बता दे की पहले और दूसरी किस्त का लाभ उठाने के लिए किसी भी प्रकार के आवेदन करने की कोई आवश्यकता नहीं होती है। दूसरी किस्त को टीकाकरण प्रूफ के आधार पर बैंक में ट्रांसफर किया जाता है तो वहीं तीसरे क़िस्त से लेकर छठी क़िस्त का लाभ बालिका के प्रथम कक्षा से 12वीं कक्षा में प्रवेश लेने के बाद  प्रदान किया जाएगा। 

इसके लिए कुछ करने की आवश्यकता नही है सिर्फ अभिभावक से पूर्व किश्तों की आईडी की जरूरत पड़ेगी। इसके उपरांत जब बालिका स्नातक में प्रवेश कर लेती है तब सभी दस्तावेज वेबसाइट पर उच्च शिक्षा विभाग द्वारा अपलोड किए जाएंगे, ताकि अंतिम किस्त का लाभ बालिका के 21 वर्ष की आयु होने पर मिल सके।

Lado प्रोत्साहन योजना राजस्थान का लाभ लेने के लिए आपको योजना के लिए आवेदन करना होगा।  हालांकि अभी तक इस योजना से संबंधित कोई ऑफिशियल वेबसाइट को लॉन्च नहीं किया गया है। इसलिएइस योजना में आवेदन करने के लिए महिला को ANC जांच के दौरान राजस्थान का विवाह पंजीयन प्रमाणपत्र या मूल निवास प्रमाण पत्र, बैंक खाता डायरी, आधार कार्ड  एवं मांगी गई अन्य आवश्यक दस्तावेज चिकित्सा, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग में जमा करना होगा। 

दस्तावेजों के जमा होने के पश्चात विभाग द्वारा इन दस्तावेजों को पीसीटीएस पोर्टल पर अपलोड कर दिया जाएगा। इसके बाद lado Protsahan Yojana  के तहत संस्थागत प्रसव से बालिका के जन्म हो जाने की पुष्टि करने के बाद लाडो प्रोत्साहन फर्स्ट इंस्टॉलमेंट का पेमेंट डायरेक्ट बालिका के अभिभावक के बैंक खाते में किया जाएगा।  

FAQs – Lado Protsahan Yojana Mai Aavedan Kaise Karen से संबंधित कुछ अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न

प्रश्न – लाडो प्रोत्साहन योजना का लाभ किन बालिकाओं को मिलेगा? 

उत्तर – इस योजना का लाभराज्य में 1 अगस्त 2024 को जन्मी एवं इसके बाद जन्मी करीब 5 लाख बालिकाओं को मिलेगा।

प्रश्न –  लाडो प्रोत्साहन योजना के तहत कुल कितने किस्तों में  सहायता राशि प्रदान की जाएगी? 

उत्तर – इस योजना के तहत कुल 7 किस्तों में 1 लाख रुपये की सहायता राशि  अभिभावक के बैंक खाते में डायरेक्ट ट्रांसफर किया जाएगा।

प्रश्न – लाडो प्रोत्साहन योजना की शुरुआत किस राज्य में की गई है? 

उत्तर- इस योजना की शुरुआत राजस्थान सरकार द्वारा राजस्थान की बेटियों के लिए की गई है।

Leave a Comment